IMD Rainfall Alert: एक बार फिर बदलेगा मौसम, गर्मी से मिलेगी राहत, अगले 24 घंटो में इन 10 जिलों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी मौजूदा समय में अलग अलग जगहों पर 4 वेदर सिस्टम सक्रिय है, जिसके कारण मध्य प्रदेश के मौसम मेंनिरंतर परिवर्तन देखने को मिल रहे है। MP में तेज धूप के साथ की भीषण गर्मी देखें को मिल रही हैं एवं इसी के साथ टेंपरेचर भी बढ़ रहा है तो कहीं बादल छाने के साथहीटवेव भी अपना असर दिखा रही हैं, और बरसात हो रही है। MP मौसम विभाग के अनुसार आज भी 10 से अधिक जिलों में वर्षा के परबल आसार बने हुए है। वही 29-30 अप्रैल को फिर से एक नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिससे मासूम प्रणाली में में फिर बड़ा परिवर्तन आने वाला हैं।

आज इन संभागों में तेज बरसात का सिग्नल

Delhi-NCR Weather Update Today 16 July 2022 Rain In Delhi Noida Gurugram  Faridabad News | Delhi-NCR Rain: आखिरकार दिल्ली-एनसीआर में बारिश का इंतजार  हुआ खत्म, झमाझम हुई बरसात, जानें- मौसम ...

MP मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम-शहडोल संभाग सहित इंदौर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, धार, सागर, पन्ना और सतना में हल्की से तेज बरसात हो सकती है। अन्य शहरों में भी बादल छाने, और तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरने का भी पूर्वानुमान जारी किया गया हैं। 22 अप्रैल को भी हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। आसमान में छाए काले घने मेघों की गर्जना के साथ कहीं कहीं बिजली गिरने का और तेज आंधी तूफान का भी अलर्ट जारी किया है। वहीं अप्रैल के आखिरी तक टेंपरेचर में भी अधिक वृद्धि होने के आसार लगभग कम ही बने हुए है। 22 अप्रैल को जबलपुर समेत संभाग के जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी व्यक्त की है। इसी के साथ ही 29-30 अप्रैल को फिर से मौसम का एक ओर सिस्टम सक्रिय होगा।

Also Read – अक्षय तृतीया पर केवल सोना ही नही, बल्कि 5 रूपए भी बना देगा करोड़पति, बस आजमाएं ये सरल उपाय

22 अप्रैल तक काले घने बादल छाने के भी प्रबल आसार

कई इलाकों में आसमान में छाए घने काले बादल, अगले 3-4 दिनों तक होगी आफत बारिश  ! जानें अपने इलाके का हाल. - BREAKING NEWS,HINDI NEWS, LATEST NEWS IN  HINDI, HARYANA NEWS,

एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में एक ट्रफ लाइन तेलंगाना से तमिलनाडु होते हुए गुजर रही है। वहीं, साउथ राजस्थान के ऊपर चक्रवाती हवाओं का घेरा बना हुआ है। इन दो सिस्टमों के कारण 25 अप्रैल तक तापमान कम ही रहने की संभावना है। भोपाल समेत पूरे प्रदेश में 21 अप्रैल और 22 अप्रैल को गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहने का अनुमान है। इंदौर में शुक्रवार सहित अगले तीन दिन दिन में धूप रहेगी और दोपहर बाद बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ अब कमजोर होकर पूर्व की ओर बढ़ेगा, जिसकी वजह से हवा का रुक उत्तर दिशा से होगा, जिससे ग्वालियर में कश्मीर से ठंडक आएगी।वही चार दिनों तक राजस्थान की गर्म हवा शांत रहेगी। तापमान 40 से 41 डिसे के बीच ही रहेगा।

जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

UP-Uttarakhand Weather : बारिश का अलर्ट.. यूपी से उत्तराखंड तक बरसेंगे  बदरा, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल - uttar pradesh weather news today  yellow alert of lucknow to noida rain,

MP मौसम विभाग के अनुसार मौजूदा समय में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में एक्टिव है। उसके अतिरिक्त पाकिस्तान व उससे सटे पंजाब पर एक साइक्लोन चक्र बना हुआ है। वहीं दक्षिणी राजस्थान पर भी ऊपरी हवा का साइक्लोन घेरा बना हुआ है। तेलंगाना से तमिलनाडु तक द्रोणिका बनी हुई हैं। इन 4 मौसम तंत्रो के कारण अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही है, जिसके चलते बादलों की मूवमेंट के साथ वर्षा के प्रबल चांसेस बने हुए है।