इंदौर : कोरोनाकाल में लम्बे समय से बंद इंदौर का प्रसिद्द खजराना गणेश मंदिर कल भक्तों के लिए खुलने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक खजराना गणेश मंदिर कल दिनभर श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। परन्तु दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ दर्शन करना होगा।
जनता कर्फ्यू में संक्रमण कम होने के बाद समय यह मंदिर भी खोलने के आदेश दिए थे। इसके तहत 4-4 लोगों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। एक हफ्ते पहले नए आदेश के बाद संख्या एक बार में 6-6 की गई। अब संक्रमण 1 फीसदी से भी कम है, इसके मद्देनजर जिला प्रशासन बुधवार को दिनभर मंदिर खुला रखने का आदेश दिया है।
मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कल बुधवार को रोज की तरह सुबह 6 बजे से रात 8 बजे श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग संबंधी नई गाइड लाइन जल्दी ही मिलने वाली है जिसका पालन कराया जाएगा।