इंदौर दिनांक 23 अगस्त 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में द्वितीय चरण में दिनांक 25 अगस्त 2021 से प्रारंभ हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत वैक्सीनेशन से वंचित नागरिको को वैक्सीनेट किया जा रहा है, इसी क्रम में निगम द्वारा गर्भवती महिलाओ हेतु दिनांक 25 अगस्त 2021 को शहर के प्रत्येक झोन में गर्भवती महिला हेतु विशेष टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। जहां पर विशेषकर गर्भवती महिलाओ को ही वैक्सीन लगाई जावेगी।
गर्भवती महिला टीकाकरण केन्द्रों की ज़ोनवार जानकारी
ज़ोन वार्ड टीकाकरण केन्द्र
1 -7 -शारदा कन्या स्कूल, बड़ा गणपति
2 -69- वैष्णव एकेडमी
3 -57- महावीर भवन
4 -10 -शासकीय बालक विद्यालय
5- 21 -आंगनवाड़ी केंद्र काशीपुर हनुमान मंदिर
6- 24- शासकीय स्कूल, ज़ोनल कार्यालय के पास
7- 32- छत्रसाल स्कूल- स्लाइस 2 सेक्टर D sch 78 अरण्य नगर
8 -37- वेलोसिटी टॉकीज, रेडिसन से रोबॉट चौराहा सर्विस रोड़
9 -45- मांगीलाल चुरिया हॉस्पिटल के पास संतरविदास गार्डन
10- 40- खजराना गणेश मंदिर
11- 54- नेहरू स्टेडियम
12- 61- 3 नम्बर स्कूल पागनीस पागा
13- 74- आंगनवाड़ी केंद्र पिपलियाराव गांव
14- 79- नवग्रह हरिधाम मंदिर
15- 71- रणजीत हनुमान मंदिर
16 -1 -बजरंग नगर आंगनबाड़ी केन्द्र, खेड़ा पति हनुमान मंदिर के सामने
17- 23- सफेद मंदिर, परदेशीपुरा
18 -52- शासकीय स्कूल, राम मंदिर के पास
19- 50- आंगनवाड़ी केन्द्र पिपलिया हाना चौराहा सायबर सेल थाने के सामने गर्भवती महिलाओं हेतु टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।
अभी तक 5000 से अधिक गर्भवती महिलाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं द्वारा वैक्सीनेशन कराया जा चुका है!
आयुक्त पाल ने गर्भवती महिलाओं से अपील की है कि, यह वेक्सीनेशन अन्य टीकाकरण अनुसार पूर्ण रुप से सुरक्षित है। अपनी एवं परिवार की सुरक्षा के लिए कोविड टीका अवश्य लगाये। गर्भवती महिलाओं के वैक्सीनेशन के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र बनाया गए हैं, वहां पर जाएं और टीका लगवाएं!