Indore : शहर के वॉटर पार्क में गर्मी के सीजन की जोरो शोरो से चल रही तैयारियां, कॉस्ट्यूम से लेकर कई नए आइडिया के साथ शुरू होंगे Water Park

Suruchi
Published on:

इंदौर। शहर में गर्मी का सीजन जैसे जैसे बढ़ रहा है, वॉटर पार्क में इसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। अगर बात युवा वर्ग की करी जाए तो गर्मी के सीजन में यहां गर्मी से राहत पाने के लिए वॉटर पार्क की और रुख करते है, इसके लिए हर वॉटर पार्क अपनी तैयारियों को बढ़ाने के साथ नई फन एक्टिविटी लाने की तैयारी कर रहे हैं। लोगों की एंट्री शुरू हो रही है।

स्लाइड, मल्टी एक्टिविटी प्ले सिस्टम, ग्लास स्प्रिंग बेबी कॉन्वेंट और अन्य चीजों की हो रही तैयारी

वॉटर पार्क में सफाई से लेकर अलग-अलग स्लाइड, मल्टी एक्टिविटी प्ले सिस्टम, ग्लास स्प्रिंग बेबी कॉन्वेंट, स्लाइड ट्यूब पानी की मोटर इत्यादि उपकरणों को चालू किया जा रहा है, साथ ही शहर के कई वॉटर पार्क आने वाले लोगों के सामान के लिए लॉकर सुविधा भी शुरू करने जा रहे हैं। जिससे उन्हें सामान रखने में कोई समस्या ना हो।इसी के साथ वॉटर पार्क द्वारा पार्किंग से लेकर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गार्ड व्यवस्था को लेकर भी ध्यान दिया जा रहा है।

Read More : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पेंशन पर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

अलग अलग स्लैब्स में होगी एंट्री फीस

Read More : टेक महिंद्रा ने किया नए MD और CEO का ऐलान, जानिए किसे मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

शहर में कोविड के बाद इसको लेकर थोड़ा क्रेज कम हुआ था, अभी यह क्रेज लोगों में फिर से देखने को मिल रहा है, जिस वजह से वॉटर पार्क में एंट्री फीस भी थोड़ी बढ़ाई जा रही है। अगर एंट्री फीस की बात की करी जाए तो हर जगह अलग अलग तय है, जिसमें युवाओं के लिए 250 से लेकर 450 रुपए, बच्चों के लिए 150, कहीं जोड़ों के लिए 300 तो किसी वॉटर पार्क में 400 तक निर्धारित की गई है, वहीं इन पार्क में ग्रुप के लिए भी अलग क्राइटेरिया फिक्स किया गया है।

मस्ती के लिए म्यूजिक और अन्य सुविधाएं

में एन्जॉय करने आने वालों के लिए कॉस्ट्यूम से लेकर अन्य प्रकार की चीजें नई खरीदी जा रही है। इसी के साथ एंजॉयमेंट को बढ़ाने के लिए पूल पार्टी, और अन्य ऐक्टिविटी पर ध्यान दिया जा रहा है, वॉटर पार्क में इको फ्रेंडली साउंड सिस्टम भी लगाया जा रहा है, ताकि लोग उनके पसंदीदा गानों पर डांस कर सके।