टेक महिंद्रा ने किया नए MD और CEO का ऐलान, जानिए किसे मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Share on:

IT कंपनी टेक महिंद्रा ने शनिवार को नए MD और CEO के नाम का ऐलान किया। कंपनी की तरफ से इन्फोसिस के पूर्व प्रेसिडेंट मोहित जोशी को MD और CEO नियुक्त किया गया है। जोशी इस वर्ष 19 दिसंबर को रिटायर हो रहे सीपी गुरनानी की जगह लेंगे। टेक महिंद्रा की तरफ से स्टेटमेंट जारी करके कहा गया हैं कि मोहित 19 दिसंबर 2023 को रिटायर हो रहे कंपनी के मौजूदा MD और CEO सीपी गुरनानी का कार्यभार संभालेंगे। वे वक्त से पहले कंपनी में शामिल हो जाएंगे, जिससे ट्रांजिशन के लिए पर्याप्त टाइम मिल सके।

इन्फोसिस में बड़ी भूमिका निभाा चुके हैं जोशी

इससे प्रूव मोहित जोशी देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इन्फोसिस में बड़ी भूमिका निभा रहे थे। यहां वह ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विस, हेल्थकेयर से जुड़े सॉफ्टवेयर कारोबार के प्रमुख थे, जिसमें इन्फोसिस का बैंकिंग प्लेटफॉर्म फिनेकल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन पोर्टफोलियो शामिल थे।
इन्फोसिस की तरफ से जोशी के इस्तीफे को लेकर दाखिल की गई रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा गया कि 11 मार्च, 2023 से वह छुट्टी पर हैं और कंपनी में कार्य दिवस 9 जून, 2023 होगा।

इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने दिया इस्तीफा, टेक महिंद्रा के होंगे  मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO

Also Read – केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पेंशन पर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

मोहित जोशी की पढ़ाई

मोहित जोशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से MBA और सेंट स्टीफेंस कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन कम्पलीट किया है। इन्फोसिस से पहले जोशी कई इन्वेस्टमेंट बैंकिंग फर्मों के साथ भी कार्य कर चुके हैं।

सीपी गुरनानी का कार्यकाल

 

वर्तमान टेक महिंद्रा के MD और CEO सीपी गुरनानी का नाम आईटी सेक्टर में सबसे लंबे वक्त तक किसी कंपनी का सर्वोच्च पोस्ट संभालने वाले लोगों में गिना जाता है। गुरनानी 2004 में टेक महिंद्रा में शामिल हुए थे और बाद में घोटाले से जूझ रही सत्यम कंप्यूटर्स के अधिग्रहण और टेक महिंद्रा के साथ इसके विलय में मुख्य योगदान निभाया था। वह जून 2009 से टेक महिंद्रा के MD और CEO हैं।