इंदौर(Indore) : इंडेक्स समूह संस्थान मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किए गए। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज और इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस के नए विद्यार्थियों को नियमों के साथ कॅालेज के बारे में पूरी जानकारी दी गई। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में ओरिएंटेशन प्रोग्राम में डीन डॅा. जीएस पटेल ने कहा कि इंडेक्स मेडिकल कॅालेज अब हिंदी में भी अपने पाठ्यक्रम की शुरुआत कर रहा है। उन्होंने कहा कि नए विद्यार्थी कॅालेज कैम्पस में अनुशासन के साथ नियमों का ध्यान रखे।
इसी के साथ नए विद्यार्थी एंटी रैगिंग टीम के साथ भी समन्वय रखे। किसी भी तरह की समस्या होने पर नए छात्र सीधे अपने शिक्षक या प्रबंधन से भी मदद ले सकते है।नए कॅालेज में आपके करियर की नई शुरुआत हो रही है और छात्रों के शिक्षक ही उनके सबसे बड़े मददगार है। इस अवसर पर इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया,वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी नए छात्रों को बधाई दी।
कार्यक्रम में प्रो.चांसलर डॅा.संजीव नारंग,वाइस डीन डॅा.प्रेम न्याती,एंटी रैगिंग चेयरमैन डॅा.स्वाति प्रशांत सहित विभिन्न शिक्षक उपस्थित थे। छात्रों को बताई अनुसंधान पद्धति इंडेक्स इंस्टीट्यूट आफ डेंटल साइंसेस द्वारा बैच 2022-23 एमडीएस छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ। इस अवसर पर इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल ने छात्रों को कॅालेज के साथ विभिन्न जानकारी दी।
Read More : सुनील शेट्टी के घर जल्द ही गूंजेगी शहनाई, इस क्रिकेटर संग शादी के बंधन में बंधने जा रही अथिया
डॉ. वृंदा सक्सेना गवर्नमेंट ऑटोनॉमस कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री, इंदौर ने शोध प्रबंध के लिए एक अच्छे विषय का चयन कैसे करें इस बारे में बताया। इंडेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस के डीन डॉ. सतीश करंदीकर ने अनुसंधान पद्धति के महत्व बताया। इस अवसर पर डॉ राजीव श्रीवास्तव,वाइस डीन डॉ. रोली अग्रवाल,डॅा. सुपर्णा गांगुली साहा, डॉ. हिमांशु कानूनगो, डॉ. कृतिका मिश्रा आदि शिक्षक उपस्थित थे।
Source : PR