कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा गत सोमवार को संपन्न हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले के अधिकारियों द्वारा अपने अपने अधीनस्थ संस्थाओं और कार्यालयों की व्यवस्था को चुस्त-दुरस्त बनाने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज दो एसडीएम द्वारा विभिन्न शासकीय संस्थानों, कार्यालयों और स्कूलों का निरीक्षण किया गया।
एसडीएम प्रियंका वर्मा पटेल ने तिल्लोर खुर्द ग्राम पंचायत में आज आंगनवाड़ी केंद्रो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पानी की टंकी का निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्र तीन पत्थर में साफ़ सफ़ाई नही पाई गई। शाम तक ही सम्पूर्ण परिसर की साफ़-सफ़ाई करने के निर्देश दिए गए व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ठीक व्यवस्था पाई गई। सुश्री पटेल ने क्लास में विद्यार्थियों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सायकल की आवश्यकता है। उन्होंने नियमानुसार सायकल उपलब्ध कराने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी व्यवस्थित पाया गया। पानी की टंकी भी व्यवस्थित बनी है।
Also Read : कलेक्टर इलैया राजा ने शासकीय अस्पतालों का किया निरीक्षण, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं के दिए निर्देश
इसी तरह सांवेर के एसडीएम रविश श्रीवास्तव और तहसीलदार तपिश पांडे द्वारा सांवेर मंडी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 11 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित सभी 11 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। एसडीएम श्री श्रीवास्वत ने शासकीय प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र का निरीक्षण भी किया।
ज्ञात रहे कि कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा गत सोमवार को संपन्न हुई टीएल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि वे अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें। अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करें। साथ ही वे यह सुनिश्चित करें कि सभी अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचे। कार्यालयों और शासकीय संस्थानों में पर्याप्त साफ-सफाई रहे। यह निरीक्षण इसी सिलसिले में अधिकारियों द्वारा लगातार किया जा रहा है।