जल गंगा संवर्धन और वंदे जलम अभियान के तहत जल स्त्रोतो पर चलाया सफाई अभियान

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जल गंगा संवर्धन एवं वन्दे जलम अभियान के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण एवं उनकी सफाई के क्रम में नगरीय क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक जल स्रोत कूंए, बावड़ी, तालाब, नदी किनारे किनारे से अतिक्रमण हटाने के साथ ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि,  नागरिकों एवं विभिन्न संगठनों, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, दरोगा, एनजीओ संस्था बेसिक्स, डिवाइन, एच एम एस, फीडबैक के माध्यम से उनकी सफाई एवं संरक्षण के लिए कार्य किया जा रहा है।
जल गंगा संवर्द्धन एवं वंदे जलम अभियान के तहत नगर निगम के सहयोग से टिगरिया बादशाह झील पर ईएफआई द्वारा एक छोटा लेकिन भव्य सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें रोटारैक्ट क्लब और जगप्रीत टूटेजा एनजीओ के सामान्य स्वयंसेवकों ने मिलकर झील से 100 किलोग्राम से अधिक कचरा साफ किया गया।
इसके साथ ही निगम द्वारा चंदन नगर ई एफ सेक्टर गोंडी वाला कुंआ में सफाई अभियान, न्यु राम नगर चार पटटी कुंआ में एनजीओ व रहवासियों द्वारा स्वच्छता अभियान, पर्यावरण व जल स्त्रोत पुनर्जीवन अभियान के तहत गोपाल मालू उद्यान वार्ड पार्षद व रहवासियों द्वारा उद्यान में पौधारोपण, अहिल्या माता कालोनी वॉटर बॉडी के आस-पास सभी रहवासियों के साथ मिलकर एनजीओ टीम द्वारा सफाई अभियान, पीपली बाजार एसोसिएशन व्यापारी गण एवं एनजीओ टीम द्वारा पीपली बाजार खंडेलवाल मावे वाले के पास कुंए की सफाई अभियान, अन्नपूर्णा रोड तालाब पर विशेष्ज्ञ साफ सफाई अभियान व श्रमदान, वृंदावन कालोनी स्थित बावडी पर वार्ड पार्षद व झोनल अधिकारी द्वारा कुंऐं के पास विशेष स्वच्छता अभियान, धनवंतरी नगर अटल उद्यान कुंए पर विशेष सफाई अभियान, शहीद उधमसिंह चौराहे पर स्थित कुंऐं, बिलावली तालाब की सफाई अभियान के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
इसके साथ ही शिव मंदिर कुंआ इंद्रपुरी कालोनी में विशेष सफाई अभियान, जल गंगा सर्वंर्धन अभियान के तहत जीकेएम इंस्टीटयुट के छात्रो द्वारा निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता, गणेशपुरी कालोनी में जल स्त्रोत पुनर्जीवन अभियान के तहत कुंआ सफाई, कुलकर्णी नगर में स्वच्छता जनभागीदारी अभियान, के साथ ही झोन कमंाक 10 वार्ड 42 व 43 विनोबा नगर में कुंआ सफाई, झोन क्रमांक 01 वार्ड 09 वृंदावन कालोनी में वॉटर बॉडी की सफाई, झोन क्रमांक 05 वार्ड 22 बापट चौराहा स्थित कुंआ सफाई, झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमंाक 72 लोकमान्य नगर स्टेशन के सामने जैन कालोनी कुंआ सफाई, झोन क्रमांक 15 वार्ड 83 सेलटेक्स गार्डन वॉटर बॉडी सफाई, झोन क्रमंाक 17 वार्ड क्रमंाक 18 तिवारी कॉम्पलेक्स में वॉटर बॉडी सफाई, झोन क्रमंाक 16 वार्ड क्रमांक 01 विजयश्री नगर शिव मंदिर कुंआ सफाई, झोन क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 03 नगीन नगर क्षेत्र में कुंआ सफाई के साथ ही नगरीय क्षेत्र के विभिन्न झोन एवं वार्ड क्षेत्रो में निगम द्वारा विभिन्न संगठनो के साथ ही जनप्रतिनिधियों व नागरिको की सहभागिता से सफाई कार्य किया गया।
विदित हो कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा उदघोषित जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत इंदौर नगर निगम द्वारा वृहद स्तर पर जलीय संरचनाओ के संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  महाअभियान के अंतर्गत निगम द्वारा 100 से अधिक प्राचीन जलस्रोत को संरक्षित करने के हेतु कुएं एवं बावड़ियों की सफाई का कार्य श्रम दाम कर जनभागीदारी के साथ पूर्ण किया जा चुका है, जिससे बारिश के दौरान कुएं एवं बावड़ियों में स्वच्छ जल एकत्रित हो सकेगा और उसका उपयोग किया जावे, साथ ही निगम द्वारा बिलावली, लिंबोदी, सिरपुर, अरंडिया, मायाखेड़ी एवं कनाडिया सहित 20 से अधिक तालाबों के गहरीकरण किया गया जिसमे निकलने वाली उपजाऊ मिट्टी कृषकों और निगम के बगीचों में डाली गई साथ ही कैचमेंट चौनल से अतिक्रमण हटाने एवं अवरोधों को दूर किया जिसमे निगम मशीनरी का उपयोग किया गया जाकर उनके मूल स्वरूप में लाने का कार्य किया है । इसके साथ साथ सामाजिक संस्थाओं व रहवासी संगठन की मदद से  पौधारोपण किया गया है ।
निगम द्वारा बारिश के जल से भू गर्भिय जल को एकत्रित करने हेतु एक अनूठी पहल की गई है, जिसमे वाटर रिचार्जिग शाफ्ट का निर्माण किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का पूरा खर्चा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबलिटी गतिविधि के तहत किया गया है, एवं विभिन्न स्थानों पर 100 से अधिक स्थानों पर शाफ्ट का निर्माण किया जा चुका है।