Indore News :पुलिस ने कुख्यात बदमाश अकरम को किया गिरफ्तार, पहले से है कई प्रकरण दर्ज

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore News):  शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, शहर में सक्रिय गुण्डे बदमाशों पर सतत निगाह रखी जाकर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं इनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर  मनीष कपूरिया के द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व  आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना जयंत राठौर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अकरम उर्फ चीना को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया जाकर केंद्रीय जेल दाखिल कराया गया।

बदमाश अकरम उर्फ चीना पिता मुन्ना खान उम्र 35 साल निवासी 35, ताज नगर खजराना इंदौर थाना खजराना का सूचीबद्ध बदमाश है, जो क्षेत्र में लगातार अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। बदमाश के विरूद्ध झगड़ा, मारपीट, अवैध वसूली, चाकूबाजी, अवैध हथियार रखने, लूट, डकैती आदि विभिन्न प्रकरण विभिन्न धाराओं में पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी आरोपी की अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी के विरूद्ध रा.सु.का की कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था।

जिस पर जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त आरोपी को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल इंदौर में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में बदमाश अकरम उर्फ चीना पिता मुन्ना खान उम्र 35 साल निवासी 35, ताज नगर खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में निरुद्ध कराया गया है। उक्त शातिर बदमाश को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा, उनि रितेश यादव व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।