इंदौर( Indore News): सांसद शंकर लालवानी(Shankar Lalwani) के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार 28 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे इंदौर के प्रकाशचन्द्र सेठी अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन का लोकार्पण किया जायेगा। इस अवसर पर कलेक्टर मनीष सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि थीटा डायग्नोस्टिक की ओर से सीटी स्कैन के लिये 32 स्लाईस की अत्याधुनिक मशीन का लोकार्पण किया जायेगा। रियायती दरों पर आमजनता को यह सुविधा शासन के साथ मिलकर थीटा डायग्नोस्टिक द्वारा प्रदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढिकरण में यह प्रयास मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर सिविल सर्जन एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहेंगे।
— Advertisement —