दिनांक 11 फरवरी 2020। आयुक्त व स्मार्ट सिटी कार्यपालक निदेशक प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में निगम द्वारा नागरिको को अनेको सौगात दी जा रही है, इसी क्रम में आज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर के भीड भरे बजारो व मार्केटो में महिलाओ की सुविधा के लिये महिला पुलिस थाना पलासिया, 56 दुकान, विजय नगर एवं मेघदूत उपवन के पास शी कुंज बनाये गये है, जिनका पर्यटन व संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर द्वारा महिला पुलिस थाना पलासिया स्थित शी कुंज के औपचारिक रूप से लोकार्पण के साथ किया गया। मंत्री ठाकुर द्वारा महिलाओ को दी गई इस सौगात से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह शहर की महिलाओ के सम्मान व सुरक्षा की दृष्टि से निगम द्वारा जो सौगात दी गई है वह प्रशसनीय है।
इस अवसर पर स्मार्ट सीटी सीईओ अदिति गर्ग, एडिशनल एसपी मनीषा सोनी पाठक, महिला थाना टीआई ज्योति शर्मा, महिला थाना स्टाफ, विजय मराठे, उपयंत्री सौरभ माहेश्वरी, निहाल व अन्य उपस्थित थे।
स्मार्ट सीटी सीईओ गर्ग ने बताया कि स्मार्ट सिटी कार्यपालक निदेशक प्रतिभा पाल के निर्देश पर महिलाओ को सौगात देने की योजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत स्मार्ट सीटी योजना में इंदौर के मुख्य व्यवसायिक क्षेत्रो, बाजारो व प्रमुख कार्यालय जहां पर महिलाओ की आवाजाही रहती है, वहां महिला सुविधा घर उपलब्ध नही है, इस हेतु महिलाओ की सुविधा को देखते हुए, शहर के 25 विभिन्न स्थानो पर सुविधा केन्द्रो के साथ-साथ महिलाओ की मूलभूत सुविधाओ हेतु शी कुंज के नाम से आधुनिक सुविधा केन्द्रो का निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है, शी कुंज का कुल क्षेत्रफल 400 स्के.फीट है, शी कुंज में आने वाली महिलाओ के लिये फीडिंग रूम बनाया गया है, जिसमें बैठने के लिये सौफे भी लगाये गये है, इसके साथ ही महिलाओ के लिये सुविधा घर में सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री भी रखी गई है और महिलाओ के लिये सेनिटरी पेड मशीन भी लगाई गई है, यह सब सुविधाऐं निःशुल्क रहेगी तथा शी कुंज में केयर टेकर व महिला गार्ड भी तैनात किये गये है।
विदित हो कि निगम व स्मार्ट सिटी के तहत कोई राशि व्यय नही की जावेगी, यह सुविधाघर पीपीपी माॅडल पर तैयार किया गया है, जिसका काॅटेक्टर द्वारा आगामी 15 वर्षो तक रख-रखाव भी किया जावेगा, इसके प्रथम चरण में 04 स्थानो महिला पुलिस थाना पलासिया, 56 दुकान, विजय नगर एवं मेघदूत उपवन पर शी कुंज का निर्माण किया गया है, शेष स्थानो का चयन करके शीघ्र ही निर्माण किया जावेगा।