इंदौर (Indore) नगर निगम के नवनियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव शपथ ग्रहण के बाद से ही लगातार शहर में सक्रियता से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया जा रहा है। कल रात से इंदौर शहर में जारी भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई, जिसके बाद क्षेत्र की जनता को काफी असुविधाओं और परेशानियों का सामना करना पड़ गया।
Also Read-पीएम मोदी ने घोषित की सम्पत्ति, ना बंगला, ना कार, ना ही किसी शेयर के मालिक हैं प्रधानमंत्री
महापौर पहुँचे राऊ रोड की आवास आवासीय सिटी, स्थिति का लिया जायज़ा
कल रात से जारी भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भरा गया। कई सड़के और गलियों के साथ ही कई घरों में भी पानी भरा जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस संबंध में महापौर पुष्यमित्र भार्गव राऊ रोड की आवास आवासीय सिटी पहुँचे, इस दौरान उन्होंने भारी बारिश की वजह से उक्त इलाके में जलभराव की स्थिति का निरीक्षण किया और निगम के अधिकारीयों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देशित किया।
Also Read-कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट करके दी जानकारी
निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल भी मोज़ुद
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के राऊ रोड की आवास आवासीय सिटी में जल भराव के निरीक्षण के समय उनके साथ निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल भी उपस्थित रहीं। दोनों ने मिलकर स्थिति का भलीभांति निरीक्षण किया और समस्या के निराकरण के लिए उपयुक्त निर्देश क्षेत्र के संबंधित अधिकारीयों को दिए।