मध्यप्रदेश के इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शाला प्रकोष्ठ विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस बैठक में अधिकारियों को शिक्षा से जुड़े कई अहम मुद्दों की जानकारी मांगी और उन पर तेजी से काम करने के लिए निर्देश दिए। इस बैठक में जनकार्य प्रभारी राजेन्द राठौर, अपर आयुक्त मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री अशोक राठौर, शाला प्रकोष्ठ प्रभारी योगेन्द्र गंगराडे, राकेश सराफ, विजय कमलपुरियां, पराग अग्रवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मेयर भार्गव ने खेल के मैदान, स्कुल से जुड़े भवन, जैसे मामलों का जानकारी मांगते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि, आदर्श स्कुल के साथ ही मॉडल खेल मैदान का भी निर्माण करें। झोनवार तथा शहर में कितने स्थानो पर वर्तमान में शाला भवनो का निर्माण किया जा रहा है। इस पर अधिकारियों ने बताया कि, वर्तमान में निगम सीमा में 417 शालाएं है।
शालाओं के निर्माण, सुधार योजना, के अंतर्गत शासकीय विद्यालायों के पुननिर्माण, नवीनीकरण व विकास कार्य शामिल है। इसी के साथ ही शहर में संगम नगर, बाणगंगा, सीआरपी लाईन, पागनीशपागा, संयोगितागंज, सुदामा नगर, खजराना, गांधी नगर प्रचलित विकास कार्यो के संबंध में भी जानकारी महापौर ने ली।
महापौर भार्गव ने अधिकारियों से कहा कि निगम शाला प्रकोष्ठ विभाग द्वारा शाला भवनो का निर्माण व संधारण कार्य किया जाता है, इसके साथ ही शहर के ऐसे शासकीय भवनो में सिविल कार्य पश्चात स्कुल व्यवस्थाओ की मॉनिटरिंग शहर के अनुभवी नागरिको/ संस्थानो के माध्यम से कि जाने के संबंध में योजना बनाने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के शाला भवन निर्माण, नवीनीकरण कार्य में संलग्न ऐसी निर्माणकर्ता कंपनी/फर्म जिनके द्वारा कार्य की धीमी गति होने व कार्य में रूचि नही लेने के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है, ऐसी कंपनी व फर्म के विरूद्ध नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिये गये।
Also Read : सीएम सोरेन ने दुमका कांड में तोड़ी चुप्पी, इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शाला प्रकोष्ठ की समीक्षा के दौरान यह भी कहा कि शाला प्रकोष्ठ द्वारा शासकीय स्कुल भवनो के निर्माण व संधारण कार्य के साथ ही शहर के ऐसे खेल मैदान जैसे कि मल्हाराश्रम स्कुल के खेल मैदान को भी मॉडल खेल मैदान बनाने के संबंध में योजना बनाएँ।
मॉडल खेल मैदान में रनिंग ट्रेक, बॉलीवॉल/फुटबॉल/ओपन जिम के साथ ही अन्य गतिविधियां संचालित हो। शाला प्रकोष्ठ के अधिकारियेा को खण्डवा रोड स्थित युनिवरसिटी कैम्पस में बने रर्निंग ट्रेक का अवलोकन करने के भी निर्देश दिए।
इसी के साथ जिन-जिन शासकीय स्कुल भवनो का निर्माण करने के साथ ही जो सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाती है से संबंधित जानकारियों, शाला भवन की पूर्व व वर्तमान की स्थिति का क्रिएटीव व पेम्पलेट बनाकर क्षेत्रीय पार्षदो, नागरिको के साथ ही संबंधित शाला भवन के संचालक व प्रबंधक के माध्यम से सोशल मिडिया पर अपलोड भी करें।