IPL Auction 2025 Live : वेंकटेश अय्यर के बाद इंदौर के ही आवेश ख़ान पर हुई पैसों की बारिश, लखनऊ ने 9 करोड़ 75 लाख देकर अपनी टीम में किया शामिल

parshva_admin
Updated on:

IPL Auction 2025 Live : वेंकटेश अय्यर के बाद इंदौर के आवेश ख़ान पर हुई पैसों की बारिश, राजस्थान रॉयल्स ने 9 करोड़ 75 लाख देकर अपनी टीम में किया शामिल।

सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में 2 इंडियन क्रिकेटर्स IPL इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर हैं ऋषभ पंत जो अब तक के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं। दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा।

पिछले सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले कप्तान और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर हैं ।पंजाब किंग्स ने श्रेयस को 26.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा।

सबसे चौंकाने वाली डील रही वेंकटेश अय्यर की, कोलकाता और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच ने उनके लिए 23.50 करोड़ तक बोली लगी। जिसके बाद कोलकाता ने उन्हें 23.75 करोड़ में खरीदा। पिछले IPL फाइनल में वेंकटेशन ने हैदराबाद के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी।