Indore : महापौर भार्गव का जारी है ‘नायक’ स्वरूप, छापेमारी की तरह कर रहे औचक निरीक्षण, कड़े लहजे में चेता रहे हैं अधिकारीयों को

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर के नवनियुक्त महापौर पुष्यमित्र भार्गव का अपने नगर-निगम क्षेत्र में लगातार वांछनीय दखल बढ़ रहा है। उनके द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में अचानक पहुंच कर निरीक्षण किया जा रहा है और कोई कमी या दोष दिखाई देने पर उनके द्वारा सख्त लहजे में संबंधित अधिकारीयों को फटकार लगाई जा रही है और साथ ही व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए निर्देश भी दिए जा रहे हैं ।

Also Read-Mathura : वृंदावन के इस होटल गार्डन में लगी भीषण आग से दो कर्मचारियों की मौत, दो गंभीर घायल

वार्ड ३६ में पहुंचे महापौर

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महापौर पुष्यमित्र भार्गव और स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल आज सुबह अचानक ही पार्षद कुरवाड़े के वार्ड ३६ में पहुँच गए और रहवासियो से चर्चा की। इस दौरान तालाब उधान ओर लाईट को लेकर रहवासियो ने महापौर भार्गव के आगे अपनी बात रखी जिसे सुनने के बाद महापौर भार्गव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे कर तत्काल समस्या दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रहवसियो के द्वारा समस्या बताने पर महापौर भार्गव ने कहा कि क्षेत्र के गार्डन को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।

Also Read-IMD Update : इन जिलों में बढ़ा ठंड का प्रकोप, देश के विभिन्न राज्यों में दिखाई दे रहा है मौसम का मिलाजुला स्वरूप

निपानिया तालाब सौंदर्यीकरण की ली जानकारी

इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने क्षेत्रिय श्मशान जीर्णोद्धार के साथ निपानिया तालाब सौंदर्यीकरण के लिए भी जानकारी अधिकारियों से ली ,रहवासियो ने कहा की आशीर्वाद चौराहे से बाईपास गुरुद्वारा तक रोड अधूरा है जिसे महापौर ने जल्दी कंप्लीट करने के लिए आश्वस्त किया साथ ही क्षेत्र की अंकुर आंगन कॉलोनी में नल कनेक्शन की परेशानी के समाधान के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके साथ ही जहाँ सफाई कर्मी कम है वहाँ कर्मचारी बढ़ाने की बात भी महापौर भार्गव के द्वारा कही गई।