Indore Weather Update : अब तक साढ़े 32 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज

Share on:

इंदौर : इंदौर जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक गत वर्ष हुई वर्षा की तुलना में आज दिनांक तक 295.3 मिलीमीटर अधिक औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में इस वर्ष अब तक 829.9 मिलीमीटर (साढ़े 32 इंच से अधिक) औसत वर्षा हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में जिले में 534.6 मिलीमीटर (21 इंच) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

must read : इंदौर: “ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्यवाही, 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ किया जप्त

भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 999.2 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 734 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 820.7 मिलीमीटर, देपालपुर में 905.5 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 690.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।

must read : टूर एण्ड ट्रैवल पैकेज देने के नाम पर की ठगी, क्राइम ब्रांच ने वापस कराए 3,60,000 रुपए

गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 554.3 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 550.3 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 529.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 472 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 566.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।