इंदौर: “ऑपरेशन प्रहार” के तहत क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्यवाही, 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ किया जप्त

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राईम ब्राँच) गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन किया जा रहा है। इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा बताया कि दो व्यक्ति एक्सेस दोपहिया वाहन पर खजराना क्षेत्र के साहिद पेट्रोल पंप के पीछे खाली मैदान में अवैध मादक पदार्थ ड्रग्स की तस्करी के लिए खड़े है।

Must Read- टूर एण्ड ट्रैवल पैकेज देने के नाम पर की ठगी, क्राइम ब्रांच ने वापस कराए 3,60,000 रुपए

मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम ने कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे, जहां पर दो व्यक्ति वहां पर संदिग्ध दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करते घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपना नाम (1). शाहिद उर्फ नाईट्रा पिता अब्दुल सत्तार निवासी गली नं 04 फिरदोस नगर,आजाद नगर इंदौर (2).जुबैर पिता नवाब खान निवासी 154 सुविधि नगर, आजाद नगर,इंदौर का होना बताया। आरोपियों की नियमानुसार तलाशी लेने पर दोनो आरोपियों से 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ(एमडी ड्रग्स) मिला जिसके संबंध में पूछते आरोपियों ने कोई उचित उत्तर नही दिया।

दोनो आदतन आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते आरोपी शाहिद उर्फ नाईट्रा के विरुद्ध थाना बाणगंगा, खजराना, आजाद नगर, संयोगितागंज, रावजीबाजार, पंड्रीनाथ में 02 बार हत्या का प्रयास, अवेध वसूली, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट,चोरी,जान से मरने की धमकी, मारपीट जैसे गंभीर 10 गंभीर अपराध एवं आरोपी जुबेर के विरुद्ध हत्या का प्रयास और मारपीट जैसे 02 गंभीर अपराध पहले से है पंजीबद्ध।

दोनो आरोपियों के कब्जे से 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ “MD ड्रग्स” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 13 लाख रुपए) 01 दोपहिया वाहन, मोबाइल एवं नगदी जप्त कर, आरोपीयो के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।