Indore : NRI अतिथियों के नगर भ्रमण से पहले निगमायुक्त ने किया 56 दुकान और लॉ ओमनी का निरीक्षण

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन एवं ग्लोबल इन्वेस्टर मिट के दौरान विभिन्न देशो के अतिथियों द्वारा देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के विभिन्न स्थानो पर किये जाने वाले भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, 56 दुकान, लॉ ओमनी में आयोजित काईट फेस्टिवल तथा ग्लोबल गार्डन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर दिव्यांक सिंह, आयुक्त अभय राजनगांवकर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के विभिन्न मार्केट एसोसिएशन तथा जनभागीदारी से प्रवासी अतिथियों के स्वागत के लिये की गई तैयारियो के तहत आज 56 दुकान का निरीक्षण किया गया। नगर निगम व 56 दुकान एसोसिएशन के पदाधिकारियो द्वारा प्रवासी अतिथियों के स्वागत के लिये विशेष तैयारियां की गई है, जिसके तहत आकर्षक विद्युत सज्जा व इंदौर की स्वछता की ब्रांडिंग की गई है।

Read More : इंदौर के छात्र ने बनाया नया रिकॉर्ड, नीदरलैंड की कंपनी से मिला 1 करोड़ 13 लाख का सैलरी पैकेज

आयुक्त ने कहा कि इंदौरी अतिथि देव भव की भावना से अतिथियों के स्वागत के लिये तैयार है, इसके लिये विभिन्न संगठनो द्वारा जनभागीदारी से अपने-अपने स्तर पर अलग-अलग तैयारियां की गई है। साथ ही एसोसिएशन द्वारा अतिथियों को 56 दुकान की सिग्नेर डिश भी निःशुल्क देने की तैयारी की गई है। साथ ही 56 दुकान विगत कई समय से सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग नही कर रहा है, इसको लेकर भी एसोसिएशन द्वारा आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया।

Read More : हेयर ग्रोथ के लिए इस्‍तेमाल करें गाजर, बाल बनेंगे मजबूत और शाइनी, जानें किस तरह करें अप्‍लाई

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा एसोसिएशन ऑफ इण्डस्टीज मध्य प्रदेश व इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के माध्यम से लॉ ओमनी में प्रवासी अतिथियों हेतु आयोजित काईट फेस्टिवल व्यवस्थाओ का भी अवलोकन किया गया। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा स्कीम नंबर 133 में प्रवासी अतिथियों के लिये पौधारोपण करने हेतु बनाये गये ग्लोबल गार्डन का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा ग्लोबल गार्डन में लगने वाले पौधो की प्रजाति व आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में भी संबंधित अधिकारियेा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।