Indore: BJP ने वापस लिया स्वाति काशीद का टिकट, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने संभाला मोर्चा

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: June 18, 2022

Indore: भारतीय जनता पार्टी की ओर से पार्षद प्रत्याशियों के टिकट का ऐलान कर दिया गया है. लेकिन इसी बीच एक खबर सामने आई है कि वार्ड क्रमांक 56 से स्वाति काशीद को दिया गया टिकट वापस ले लिया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि व्हाट 56 की प्रत्याशी स्वाति काशीद को टिकट देने के बाद हमारे पास उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में कई जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक उनके परिवार के सदस्यों का अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाते हुए उनसे टिकट वापस ले रही है.

वीडी शर्मा ने यह कहा कि उनसे टिकट वापस लिया जा रहा है क्योंकि हम किसी ऐसे प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतार सकते जिसके परिवार का अपराधिक रिकॉर्ड हो. स्वाति काशीद से टिकट लेने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने वार्ड 56 से अपने नए प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. गजानंद गावड़े को नया प्रत्याशी बनाया गया है.