इंदौर बावड़ी हादसे ने दिलाई कोरोना की याद, मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए लगी शवों की लाइन, जगह पड़ी कम

Share on:

इंदौर : शहर में स्नेह नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में कल सुबह ‘रामनवमी’ के मौके पर हुए दिल दिहला देने वाले बावड़ी हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, सभी के शव बावड़ी में से निकाल कर बरामद कर लिए गए है। इसके साथ ही वहां राहत और बचाव का कार्य पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि 36 शव मिलने के बाद बावड़ी में गिरने वालों की संख्या कुल 54 थी, जिसमें 18 लोगों को कल रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला जा चूका है।

Read More : घटनास्थल पर पहुंचकर CM शिवराज ने कहा- मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे दिया गया, मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच

वहीं दूसरी ओर इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने इस हादसे पर गंभीरता दिखाते हुए मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने के निर्देश दिए है. मिली जानकारी के अनुसार बावड़ी हादसे में जान गंवा चुके 36 लोगों में से अब तक 11 लोगों का रीजनल पार्क मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार हो चुका है। साथ ही बाकी बचे शवों को मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए लाने का सिलसिला लगातार जारी है।

naidunia

गुजराती समाज के 11 दिवंगत शव शाम 4 बजे एक साथ पहुंचेंगे मुक्तिधाम
ह्रदय विदारक इस घटना में अपनी जान दे चुके गुजराती समाज के 11 लोग – पुष्पा बेन पटेल (50), कस्तूरबा बेन पटेल (70), रक्षाबेन पटेल (60), कनक (35), विनोद पटेल (58), गोमती बेन (80), प्रियंका पटेल (30), लक्ष्मी बेन पटेल (75), शारदाबेन (55), रतन बेन (75), ज्ञान बेन (72) का सामूहिक अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे एक साथ किया जाएगा, इसके साथ ही इनकी अंतिम यात्रा भी एक साथ निकाली जायेगी।

Read More : महापौर भार्गव ने दिए सभी प्राकृतिक जल स्रोत पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश, दोषियो पर होगी कड़ी कार्यवाही

मुक्तिधाम ने दिलाई कोरोना की याद
रामनवमी पर हुए इस दर्दनाक हादसे ने कोरोना की याद दिला दी है. दरअसल, कल इस घटना के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए रीजनल पार्क मुक्तिधाम पर सुबह 10:00 बजे से ही लाने का सिलसिला लगातार जारी रहा। रिपोर्ट्स के मुताबिक रीजन पार्क मुक्तिधाम में शवों को रखने के लिए टीन शेड बने हुए हैं, जहां पर पहले शेड में 12 शवों, दूसरे शेड में 6 और फिर अंतिम लोहे के एंगल लगे हुए शेड में 8 को मुखाग्नि दी जाएगी।

naidunia

इस माहौल ने कोरोना की याद दिला दी है क्योंकि उस समय भी लाशों का ढेर लग चूका था और मुक्तिधाम में जगह काम पड़ गई थी ठीक वैसा ही दर्दनाक नजारा अब देखने में आ रहा है। इस हादसे के बाद रीजनल पार्क मुक्तिधाम में जगह कम पड़ गई है, जिसके बाद मुक्तिधाम प्रबंधन द्वारा टीन शेड के पास बने हुए जमीन पर शवों को रखकर मुखाग्नि दिलवाए जा रही है और उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। इस नज़ारे को देख हर किसी की आंखो में आंसू और कोरोना समय की याद है।