Indore Airport : इंदौर एयरपोर्ट पर 5 यात्री कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

Ayushi
Updated on:
Indore airport

इंदौर : इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर आज 5 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए है। बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री इंदौर से दुबई एयरइंडिया फ्लाइट से जा रहे थे। इन सभी ने दोनों वैक्सीन के डोज लिए हुए थे। लेकिन उसके बाद भी ये सभी कोरोना संक्रमित पाए गए।

बताया जा रहा है कि इनमें से 2 यात्रियों को तो 4 डोज, 2 सिम्फनी और 2 फाइजर के डोज लगे थे। लेकिन अब इन्हें संक्रमित पाए जाने के बाद सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है। बता दे, एक इंदौर, एक बड़वानी और 3 भोपाल के है। वहीं आज कुल 92 यात्रियों में से 76 यात्रियों के सेम्पल लिए गए। जिसमें 16 यात्री बच्चे थे।