Indore : फुटपाथ से अतिक्रमण नहीं हटाने पर रिमूवल विभाग द्वारा की गई कार्रवाई

Share on:
इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर के यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के साथ ही राहगीरो के फुटपाथ पर उपयोग को दृष्टिगत रखते हुए, शहर के मध्य क्षेत्र राजबाडा व आस-पास के क्षेत्रो में दुकानदारो द्वारा फुटपाथ पर सामान रखकर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियो से अपील की गई थी, कि दुकान परिसर के बाहर फुटपाथ व सडक किनारे सामान रखकर व्यवसाय ना करे, साथ ही मार्केट विभाग द्वारा अलाउंसमेंट भी किया गया था।
महापौर भार्गव के निर्देशानुसार शहर के मध्य क्षेत्र व आस-पास के बाजारो व प्रमुख स्थानो पर दुकानदारो द्वारा दुकान का सामान फुटपाथ व सडक किनारे रखने पर आज निगम रिमूव्हल व मार्केट विभाग द्वारा लोहार पटटी क्षेत्र में दुकानदार द्वारा सडक व फुटपाथ पर कोठी, ड्रम, लोहे की सामग्री सहित 3 ट्रक सामग्री जब्त की गई, साथ ही निगम मार्केट व रिमूव्हल विभाग द्वारा महारानी रोड से फुटपाथ व सडक किनारे रखे सामान सहित कुल 4 ट्रक से अधिक सामग्री जब्त की गई, साथ ही निगम मार्केट विभाग द्वारा बम्बई बाजार क्षेत्र में अलाउंसमेंट किया जाकर, सडक किनारे व फुटपाथ पर सामग्री नही रखने का भी अपील की गई।  कार्यवाही के दौरान रिमूव्हल विभाग के बबलु कल्याणे व बडी संख्या में रिमूव्हल व मार्केट विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।