नई दिल्ली। कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कनाडा में छिपकर मौज कर रहे और भारत के खिलाफ विद्रोह की चिंगारी में भड़काने में जुटा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर गोलियों से भून डाला गया। भारत के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि निज्जर के सिर पर भारत में 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था। इसके साथ ही निज्जर के सिर पर भारत में 10 लाख रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। निज्जर गुरु नानक सिख गुरुद्वारे का अध्यक्ष था और कनाडा में चरमपंथी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) का प्रमुख चेहरा था।
Also Read – फेसबुक को अकाउंट ब्लॉक करना पड़ा भारी, शख्स ने कंपनी को कोर्ट में घसीटा, इस तरह मिला 41 लाख का मुआवजा
खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का नाम भारत सरकार द्वारा जारी की गई 41 आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। वह पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, दो हमलावरों ने इस मर्डर को अंजाम दिया। वे मोटर साइकिल पर सवार थे। कनाडा में रहने वाला निज्जर KTF का प्रमुख था।