MP

इस बिजनस से आप हर महीने कमा सकते है 3 लाख रुपए, ऐसे करें शुरू

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 28, 2021

नई दिल्ली: क्या आप एक ऐसे बिजनेस में जानते है जो आपको हर महीने करीब 3 लाख रुपए तक प्रॉफिट दे सकता है. इसके लिए आपको कोई बड़ी जगहों की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी. जी हां, आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको तीन लाख से ज्यादा की इनकम देगा.

यह एक फ़ूड बिजनेस है जो ख़ास बच्चों कको टारगेट करता है. यानी की आपके बिज़नेस की product छोटे बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है. यह बिजनेस चटपटे पंगोले, कटोरी और कुरकुरे का बिज़नेस है. यह सभी बच्चों के बेहद मन पसंद चीज़ है.

इस बिजनस से आप हर महीने कमा सकते है 3 लाख रुपए, ऐसे करें शुरू

इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास थोड़ी बड़ी जगह होनी आवश्यक है, raw material के लिए मक्का, food color, oil, मसाले, और इसके साथ-साथ बिजली का constant flow होना आवश्यक है. शुरू में आप एक दिन के 1,000 रुपए से 1,500 रुपए का profit generate कर सकते हैं, जो की धीरे-धीरे बढ़ता रहता है, और maximum profit की कोई limit नहीं है, आप जितना strategic काम करेंगे उतना ही आपका profit बढ़ता जायेगा.