कोरोना काल के बीच गर्मी बढ़ाएगी परेशानी? मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 27, 2021
weather update summer

नई दिल्ली : दिल्ली में गर्मी ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का पारा 40 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा था. मौसम विभागके मुताबिक, अब दिल्ली का पारा दिनबदिन ऊपर ही जाएगा. अनुमान लगाया है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस होगा. इस पूरे हफ्ते दिल्ली और उसके आसपास के बाकी हिस्सों में दिन में बदन झुलसा देने वाली तपिश और लू का एहसास होगा.

लॉकडाउन में यदि बेहद आवश्यक काम से घर से बाहर निकलना पड़ जाए तो ऐसे लोगों को कड़क धूप और गर्मी से बचना होगा. वार्ना लू लगने की संभावना बढ़ जाएगी. कोरोना महामारी के दौरान लोगों को दूसरी किसी भी आपदा से बचने का प्रयास करना चाहिए.

मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के अंतिम सप्ताह से लेकर मई के पहले सप्ताह के बीतने तक गर्मी अपने रौद्र रूप में पड़ेगी। इस दौरान राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहेंगे. रोजाना दिल्ली का पारा कम होने की बजाय ऊपर ही जाएगा.