क्या Delta से ज्यादा खतरनाक होगा Omicron, भारत के लिए एक्सपर्ट ने जारी की चेतावनी

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 13, 2021
Corona

दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत समेत ब्रिटेन, ब्राजील और चीन जैसे कई देशों में अपनी दस्तक दे चूका है. ओमिक्रॉन के 30 से ज्यादा म्यूटेशन इसके फैलने की रफ्तार को तेज कर रहे हैं. वहीं, भारत के लिए इसे बड़ा खतरा माना जा रहा है.

हाल ही में साउथ अफ्रीकन DSI-NRF सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एपिडेमायोलॉजिकल मॉडलिंग एंड एनालिसिस (SACEMA) की डायरेक्टर जूलियत पुलियम ने कोरोना के नए को लेकर नई दावे किए हैं. जूलियत पुलियम के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन बेहद तेजी से फेल सकता है. एक इंटरव्यू में पुलियम ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि भारत में हॉस्पिटल प्लानिंग से जुड़े मामलों के लिए तैयार रहना समझदारी भरा कदम होगा.

पुलियम ने कहा कि, “ओमिक्रॉन पहले संक्रमित हो चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. इसका ट्रांसमिशन रेट पिछले सभी वैरिएंट से बहुत ज्यादा है. शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके लोग भी नए वैरिएंट से नहीं बच पा रहे हैं.”