भारत में भी बैन हो जाएगी आदिपुरुष? ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने PM मोदी को लिखा पत्र, रखी ये मांग

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: June 20, 2023

नई दिल्ली। करीब 600 करोड़ रुपये की लागत से बनी वाल्मीकि की रामायण से प्रेरित फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर जमकर बवाल हो रहा है। साउथ के फेमस एक्टर प्रभास और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिर गई है। फिल्म को बैन करने की मांग की जा रही हैं।

अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमे उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही फिल्म की टीम के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की है। उन्होंने लेटर में लिखा है कि फिल्म को बैन किया जाए क्योंकि ये फिल्म रामायण नहीं हो सकती है। उन्होंने लिखा है कि फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर और डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

Also Read – इंदौर से राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार को प्रदेश महिला मोर्चा का अतिरिक्त प्रभार, इंदौर संभाग के सह-प्रभारी बने तेज बहादुर सिंह

उन्होंने पत्र में लिखा कि, यह फिल्म स्क्रिप्ट और डायलॉग स्पष्ट रूप से भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को बदनाम कर रहे हैं। हमें निर्देशक ओम राउत, संवाद लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर कराने की जरूरत है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, अगर इस लेटर पर एक्शन लिया गया तो यह फिल्म भारत में बैन हो सकती है।