WHO की चेतावनी, Delta के मुकाबले तेजी से फैल रहा Omicron

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 15, 2021
Who

जेनेवा: मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने WHO ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है. WHO के प्रमुख टेड्रोस ए घेब्रेयेसस ने कहा कि “इस स्ट्रेन के मामले 77 देशों में आए. यह ‘शायद’ अधिकांश देशों में फैल गया है. यह जितनी तेजी से फैला है वैसा पिछले वेरिएंट के साथ नहीं था.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओमिक्रॉन पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था. मंगलवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के चार नए मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस मामले पर कहा कि, “चार नए मामलों का पता चला है जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है. 6 मामलों में से 1 मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. फिलहाल 35 कोविड रोगी और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं.”