बंगाल: आज तृणमूल कांग्रेस का 23वां स्थापना दिवस, ममता बनर्जी ने कार्यकर्ताओं को कही यह बड़ी बात

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 1, 2021

आज बंगाल की प्रमुख पार्टी तृणमूल कांग्रेस का 23वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर पार्टी की प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पार्टी को बधाई एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया। टीएमसी की स्थापना एक जनवरी 1998 को सत्तारूढ़ वाम मोर्चे को बाहर करने के लिए हुई थी।

इस अवसर पर पारी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, “तृणमूल कांग्रेस आज 23 साल की हो गई है। यह सफर 1 जनवरी 1998 को शुरू हुआ था। सफर काफी संघर्ष भरा रहा है, लेकिन हम लोगों के लिए उद्देश्य को पूरा करने के लिए अपने संघर्ष पर अटल हैं। टीएमसी के स्थापना दिवस पर मैं मां-मानुष-माटी और अपने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करती हूं, जो हर दिन बंगाल को बेहतर बनाने के लिए हमारा साथ देते हैं। आने वाले समय में तृणमूल परिवार अपने संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा।”

पिछला साल पार्टी के लिया उतना खास नहीं रहा, साल 2020 में बंगाल में राजनीतिक अशांति, महामारी और प्राकृतिक आपदा रही। हालंकि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी में काफी हलचल रही, पार्टी के कुछ प्रमुख नेता ने बागी तेवर दिखाए। बीते साल में पार्टी राजनीतिक हिंसा के चलते काफी सुर्खियों में रही।