पश्चिम बंगाल: रेप केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, आरोपी को मिली मौत की सजा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 7, 2024
High Court on Alimony

पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है। एक बड़ा फैसला कोर्ट ने दुनिया है। महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में कोलकाता में देशभर में गुस्से की लहर देखने को मिली थी। जिसके बाद ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भी बीजेपी ने गंभीर आरोप लगाए थे।

सिलीगुड़ी कोर्ट ने नाबालिग बच्ची के साथ रेप और हत्या मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। दोषी एमडी अब्बास को मौत की सजा सुनाई गई है। शनिवार को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर विकास चटर्जी ने कोर्ट के फैसले के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दोषी को मौत की सजा दिए जाने की अपील न्यायालय से की थी।

तीन धाराओं में दोषी पाने के बाद अब कोर्ट ने अब्बास को मौत की सजा दी है। जिन धाराओं में उसे दोषी ठहराया गया है, उनमें अधिकतम में मौत की सजा का प्रावधान है। कोर्ट ने बीते दिन लगभग डेढ़ घंटे इस मामले में सुनवाई की थी। जिसे दुर्लभतम मामला माना गया था।