Weather Update: शीतलहर की चपेट में आया उत्तर भारत, इन राज्यों में ठंड से बिगड़े हालात

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: December 21, 2021

देशभर में शीतलहर का कहर लगातार जारी है. दिल्ली में भी ठंड काफी बढ़ती दिखाई दे रही है. वहीँ, राजस्थान में कश्मीर की तरह ओस की बूंदें बर्फ बन रही है. दूसरी ओर मध्यप्रदेश में भी ठंड में का कहर तेज हो गया है. कई राज्यों में तापमान माइनस में पहुंच गया है.

कड़ी धुप होने के बाद भी कई राज्यों में कड़ाके की ठंडी हवाएं चल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान और मैदानी इलाकों के जमने की वजह पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी है. दिल्ली में आज यानी मंगलवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, 21 दिसंबर के बाद इस ठंड से राहत मिल सकती है. पश्चिम से चलने वाली हवाओं की रफ्तार आने वाले दिनों में कम होगी. इसकी वजह से ठंड का असर भी कम होता दिखाई देगा और न्यूनतम तपमान में बढ़ोतरी भी होगी।