Weather News: अगले दो दिनों में बढ़ेगा ठंड का कहर! MP, दिल्ली समेत इन राज्यों में अलर्ट जारी

Mohit
Published:

Weather news: देशभर में लगातार मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है. पहाड़ी राज्यों से लेकर उत्तर भारत तक काफी कड़ाके की ठंड पद रही है। वहीं , बढ़ती ठंड के साथ-साथ कुछ राज्यों में बारिश भी देखने को मिल रही है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने शीट लहर का नया अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, देशभर के बड़े हिस्सों में अभी कड़ाके की ठंड का कहर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने रवीआर को भी आशंका जताई थी कि उत्तर भारत में रहने वाले लोगों को अलगे कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर राज्यों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मौसम विभाग दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में रात-सुबह के समय में अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा रहेगा।