Uttarakhand LIVE Updates: 12 दिन के बाद अब किसी भी समय बाहर आ सकते हैं मजदूर, सुरंग के बाहर एंबुलेंस तैनात

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: November 23, 2023

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने की अभी भी लगातार कोशिशें जारी है। रेस्क्यू का काम अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऑपरेशन की टीम मजदूरों से कुछ मीटर दुरी पर ही है। अब किसी भी वक्त अच्छी खबर आ सकती है। जानकारी क मुताबिक सुरंग के बाहर एंबुलेंस को लगा दिया गया है जैसे ही मजदूरों को सुरंग से बाहर निकाला जाएगा वैसे ही एंबुलेंस में बैठा कर अस्पताल भेज दिया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाइप से तैयार की जा रही निकासी सुरंग के आगे का करीब 3 फिट हिस्सा हल्का सा मुड़ गया है, जिसको काटा जाना अभी शेष है, उस हिस्से को काटने के बाद सही एलाइनमेंट पर 800 mm का पाइप डाला जाएगा। इसके बाद यहां से करीब 3 से 5 मीटर की दूरी पर सुरंग में फंसे 41 मजदुर 12 दिन से अब बाहर निकलने वाले हैं।

गौरतलब है 12 नवंबर को सुबह के समय खदान का एक हिस्सा ढह गया था जिससे सुरंग में करीब 41 मजदूर फंस गए थे। तब से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। जानकरी के मुताबिक उत्तरकाशी के सिल्कयारा में सुरंग ढहने वाली जगह पर बचाव और राहत कार्य अभियान तेजी से चल रहा है। बचाव दल ने 45 मीटर की गहराई तक स्टील का चौड़ा पाइप लगाने में सफलता हासिल की है।