Uttarakhand: CM धामी ने सिलक्यारा टनल के रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायज़ा, कहा- यह मुश्किल घड़ी…

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 24, 2023

Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने का सिलसिला अभी जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का यायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने टनल में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तीव्र गति एवं पूरी सावधानी के साथ अंतिम चरण के रेस्क्यू ऑपरेशन को संचालित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह अत्यंत चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरा रेस्क्यू अभियान है।

Uttarakhand: CM धामी ने सिलक्यारा टनल के रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायज़ा, कहा- यह मुश्किल घड़ी...

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सिलक्यारा टनल में फंसे लोगों की सुरक्षा और उनके बचाव में सरकार का पूरा समर्थन है। अभियान में जुटे लोगों से सावधानी और जिम्मेदारी के साथ काम करने की अपील की गई है। अभियान में जुटे लोगों को प्रतिबद्धता के साथ काम करने की आवश्यकता है, ताकि उन्हें अच्छी तरह से मिशन को पूरा करने में सफलता मिले। इसके अलावा सीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की संसाधन कमी को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।