सीएम योगी के आगमन से बरेली में बदला ट्रैफिक प्लान, पुराने रोडवेज स्टैंड से नहीं चलेंगी बसें

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 9, 2025

10 और 11 दिसंबर को बरेली में वीवीआईपी आवाजाही होने के कारण शहर में व्यापक ट्रैफिक व्यवस्था बदलाव किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और अन्य वीवीआईपी इन दो दिनों में बरेली पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने अस्थायी डायवर्जन लागू कर दिया है।

एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही पुराने रोडवेज स्टैंड से बसें नहीं चलेंगी, जबकि सेटेलाइट बस अड्डे से रोडवेज सेवाएँ सामान्य रूप से संचालित होती रहेंगी।

ये रहेगा डायवर्जन

  • दिल्ली और रामपुर दिशा से आने वाले भारी वाहन तथा बदायूं जाने वाली रोडवेज बसें झुमका तिराहे से बड़े बाईपास होते हुए विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज और देवचरा के मार्ग से भमौरा तक जा पाएँगी और इसी रास्ते से वापस भी आ सकेंगी।
  • 10 दिसंबर सुबह 7 बजे से लेकर 11 दिसंबर को कार्यक्रम समाप्त होने तक परसाखेड़ा रोड नंबर-01, विलवा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्टनगर, रामगंगा तिराहा और बुखारा मोड़ मार्ग से किसी भी भारी वाहन को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
  • दिल्ली और रामपुर दिशा से आने वाले भारी वाहन व रोडवेज बसें, जिन्हें लखनऊ की ओर जाना है, वे बड़े बाईपास के माध्यम से झुमका, विल्वा, विलयधाम, फरीदपुर और फतेहगंज पूर्वी होकर आगे बढ़ सकेंगे।
  • नैनीताल–पीलीभीत रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन और बदायूँ की तरफ जाने वाली रोडवेज बसें भी इसी निर्धारित मार्ग का उपयोग करके आगे बढ़ सकेंगी।
  • बदायूं दिशा से आने वाले भारी वाहन यदि बरेली प्रवेश करना चाहते हैं, तो वे भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज और फतेहगंज पूर्वी होते हुए इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से ट्रांसपोर्ट नगर तक पहुंच सकेंगे। वहीं, दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन बड़े बाईपास के माध्यम से अपने मार्ग पर आगे बढ़ेंगे।
  • लखनऊ दिशा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर और इन्वर्टिस तिराहा पार करते हुए बड़े बाईपास मार्ग से आगे बढ़ सकेंगे।