देर क्यों हुई, मंत्री जी? रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में मंच पर दिखा योगी आदित्यनाथ का मज़ाकिया अंदाज़

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 31, 2025

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक अलग, सहज और मुस्कुराता हुआ रूप नजर आया। आमतौर पर गंभीर और अनुशासित छवि वाले मुख्यमंत्री ने मंच से मुस्कुराते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की ओर देखते हुए मज़ाकिया अंदाज में कहा—“मंत्री जी, देर क्यों हुई?” उनके इस हंसी-भरे सवाल पर मंच और मैदान दोनों जगह ठहाके गूंज उठे, जिससे माहौल कुछ देर के लिए पूरी तरह हल्का-फुल्का और आनंदमय बन गया।

कार्यक्रम के बीच सीएम का मजाकिया अंदाज


मुख्यमंत्री के हास्यपूर्ण अंदाज ने न केवल माहौल को हल्का बनाया, बल्कि यह भी दर्शाया कि सीएम योगी अपने सहयोगियों के साथ सहज और आत्मीय संबंध रखते हैं। जैसे ही मंत्री सुरेश खन्ना मुस्कुराते हुए मंच पर पहुंचे, मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया और मुस्कराते हुए कहा—“मंत्री जी, आपसे तो समय की पाबंदी की उम्मीद रहती है, फिर आज देर कैसे हो गई?”

सुरेश खन्ना ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “ट्रैफिक ने थोड़ी देर रोक लिया था, सीएम साहब।” उनके इस जवाब पर मुख्यमंत्री सहित मंच पर मौजूद सभी अतिथियों की हंसी छूट गई। यह मनोरंजक पल कैमरों में कैद हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कई यूजर्स ने टिप्पणी की—“योगी जी का यह मुस्कुराता चेहरा वाकई देखने लायक था।”

लखनऊ में “रन फॉर यूनिटी” में उमड़ा जनसैलाब

यह आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया गया था। लखनऊ के जीपीओ पार्क से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित “रन फॉर यूनिटी” में हजारों लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की और उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यह दिन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उस ऐतिहासिक भावना को स्मरण करने का अवसर है, जिसने भारत को एक सूत्र में बांधा। सरदार पटेल ने 563 रियासतों को एकीकृत कर देश की नींव को सशक्त बनाया।