इस कदर बेटे की प्रेमिका पर फ़िदा हुआ बाप, जबरन रचाई शादी फिर किया रेप

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: August 13, 2024

एक पिता ने यूपी के हमीरपुर में बेटे की प्रेमिका से शादी कर ली। इसके बाद बेटे के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

एक प्रेम कहानी पिता-पुत्र दोनों पर भारी पड़ गई। यूपी के हमीरपुर में बेटे की प्रेमिका से जबरन शादी कर ली। इसके बाद पिता और पुत्र दोनों ने लड़की को बंधक बनाया और दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती जैसे-तैसे दोनों के चंगुल से छूटी और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

दरअसल, हमीरपुर जिले के मौदहा केातवाली क्षेत्र में सुरज कुमार नामक युवक घाटमपुर में ईंट-भट्ठे पर काम करने गया। वहीँ उसके साथ एक किशोरी भी परिजनों के साथ काम करने आई। यहां सूरज और किशोरी में आपस में प्रेम हो गया। अपने परिजनों के मना करने के वावजूद किशोरी अपने प्रेमी के साथ रहने लगी।

इसके बाद जोर-जबरदस्ती कर परिजन बच्ची को अपने घर ले गए। इसके बाद ईंट-भट्ठे का काम छोड़कर सूरज भी अपने गांव मोदहा आया और फिर रात में प्रेमिका के घर पहुंचा। युवती के परिजनों के अनुसार सूरज अपनी प्रेमिका को अगवा कर घर ले आया। बेटी की प्रेमिका को देखते ही पिता तुलसीराम की नियत ख़राब हो गई और वह ज़बरदस्ती उसे मंदिर में ले गया और उससे शादी कर ली। शादी के बाद पिता और पुत्र ने उसके साथ गंदी हरकत की। घर में बंधक बनाकर दोनों ने कई दिनों तक युवती के साथ दुष्कर्म किया। एकदिन मौका देखकर युवती वहां से भाग निकली। फ़िलहाल पुलिस पिता-पुत्र दोनों की तलाश कर रही है।