शादी से पहले सास को लेकर भागा दामाद, सामने आईं चौंकाने वाली करतूतें, पुराने राज भी हुए बेनकाब

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: April 16, 2025

अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। शादी से ठीक पहले अपनी ही सास को लेकर फरार हुए युवक के बारे में अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। आरोपी युवक राहुल न केवल अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हुआ है, बल्कि इससे पहले भी दो अन्य महिलाओं के साथ भागने का रिकॉर्ड उसके नाम पर है।

पीड़ित महिला के पति जितेंद्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राहुल की यह कोई पहली हरकत नहीं है। वह पहले भी दो महिलाओं को लेकर फरार हो चुका है। हालांकि, पहले की घटनाओं में पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई थी, क्योंकि उन मामलों में आरोपी पक्ष के परिजनों ने समझौता कर लिया था, जिससे मामला दबा रहा और सार्वजनिक नहीं हो पाया।

इस बार राहुल जितेंद्र की पत्नी को लेकर फरार हो गया है, जो कि उसकी होने वाली सास थी। जितेंद्र ने कहा, “अब लोग हमें फोन करके राहुल की पुरानी हरकतों के बारे में बता रहे हैं। अगर पहले ही इसकी जानकारी होती, तो हम कभी रिश्ता ही नहीं जोड़ते।”

पैसे और जेवर लेकर फरार, मोबाइल भी स्विच ऑफ

इस घटना ने परिवार को न सिर्फ भावनात्मक आघात दिया है, बल्कि आर्थिक नुकसान भी हुआ है। जितेंद्र के अनुसार, 7 अप्रैल की शाम राहुल और उनकी पत्नी अनीता घर से नगद पैसे और कीमती जेवर लेकर भाग गए थे। घटना के बाद से दोनों के मोबाइल फोन बंद हैं और अब तक उनकी कोई ठोस जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है।

कासगंज में मिली आखिरी लोकेशन, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मामले में एक नया मोड़ तब आया जब राहुल और अनीता की आखिरी लोकेशन कासगंज में ट्रेस की गई। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि दोनों रुद्रपुर की ओर गए होंगे, लेकिन वहां कोई लोकेशन नहीं मिली।

जितेंद्र ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “जब लोकेशन मिल चुकी है, तो कार्रवाई में देरी क्यों हो रही है?” उनका कहना है कि पुलिस की सुस्ती के कारण अब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है, जबकि मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है।

स्थानीय लोगों में गुस्सा, पुलिस पर दबाव बढ़ा

घटना के बाद से इलाके में लोगों में राहुल की करतूतों को लेकर गुस्सा है और पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है। जितेंद्र ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द दोनों को खोजा जाए और न्याय दिलाया जाए।