सीएम योगी ने बाबा कालभैरव के दर पर टेका माथा, काशी में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारियों का लिया जायजा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 6, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत वे बाबा कालभैरव के दरबार पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बनारस रेलवे स्टेशन और बरेका परिसर का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का लिया जायजा



वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होने के बाद बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से संबंधित तैयारियों का जायजा लेते हुए रेलवे एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को स्टेशन परिसर के सौंदर्यीकरण, सुरक्षा प्रबंधन, यात्री सुविधाओं तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल से संबंधित तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

सीएम ने दिए सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री के आगमन के समय सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह सुव्यवस्थित और निर्बाध रहें तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। उन्होंने स्टेशन परिसर की स्वच्छता, यातायात संचालन और सुरक्षा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे। अपने प्रवास के दौरान, 8 नवंबर को वे बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस सहित तीन अन्य ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह निरीक्षण दौरा तैयारियों को अंतिम रूप देने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।