जनता दरबार में सीएम योगी ने सुनी लोगों की फरियादें, दिए त्वरित समाधान के निर्देश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 1, 2025

गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार सुबह जनता दरबार में फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राज्य में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।



मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पात्र व्यक्तियों तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से पहुंचे तथा भू-माफियाओं और अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर सीएम ने करीब दो सौ लोगों की शिकायतें व्यक्तिगत रूप से सुनीं।

जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग लेकर पहुंचे, जिनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि धन की कमी के कारण किसी का उपचार बाधित नहीं होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जरूरतमंद मरीजों के उपचार का इस्टीमेट शीघ्र तैयार कर सरकार को भेजा जाए ताकि तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।

सीएम योगी शुक्रवार रात गोरखपुर पहुंचे थे और आज अपने प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। इसी क्रम में वे दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में एनबीटी द्वारा आयोजित पुस्तक मेले का शुभारंभ भी करेंगे।