मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बृहस्पतिवार को वाराणसी, आजमगढ़ और जौनपुर के दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को देखते हुए तीनों जिलों में पुलिस और प्रशासन सतर्क मोड पर हैं। शाम को सीएम वाराणसी पहुंचकर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ एसआईआर की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके साथ ही वह कज्जाकपुरा फ्लाईओवर, रोपवे परियोजना और दालमंडी प्रोजेक्ट की प्रगति का निरीक्षण करेंगे। दौरे के दौरान वे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव के दर्शन भी करेंगे।
वहीं, आजमगढ़ के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री सुबह लगभग 9:55 बजे हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन में उतरेंगे। इसके उपरांत वे कलेक्ट्रेट में आयोजित समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।
जौनपुर में मुख्यमंत्री सुबह 11:20 बजे हेलिकॉप्टर से भकुरा गांव पहुंचेंगे। वहां से वे सड़क मार्ग से होते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के समसपुर पनियरिया स्थित आवास पर जाएंगे, जहाँ वे मंत्री के दिवंगत पिता सवधू यादव (92) को श्रद्धांजलि देंगे।








