नगरीय प्रशासन मंत्री को मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें अब क्या होगा खास?

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: September 29, 2021
bhupendra singh

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को हाल ही में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। बताया जा रहा है कि अब भूपेंद्र सिंह उप चुनाव में चुनाव प्रबंधन का काम देखेंगे। इसको लेकर उनका बयान भी हाल ही में सामने आया है। उनका कहना है कि मुझे पार्टी ने कहा है चुनाव प्रबंधन का कार्य देखने के लिए। मैं चुनाव प्रबंधन का काम देखूंगा। वहीं उप चुनाव पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पहले से ही बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी थी.हम उपचुनाव के लिए तैयार है।

पृथ्वीपुर और जोबट विधानसभा सीट को लेकर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पृथ्वीपुर,जोबट कांग्रेस की सीटें थी चुनौती है, हम पूरी ताकत से लड़ेंगे। जनता जानती है विकास के साथ जुड़ना है तो जो सत्ता में पार्टी रहती है उसके अनुकूल परिणाम आते है। जनकल्याण और सुराज अभियान पर रोक लगाने की कांग्रेस की मांग पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस को विकास के काम से आपत्ति है.कांग्रेस का विकास से कभी नाता नही रही। हमारे पहले से तय कार्यक्रम है.निर्वाचन आयेगा के निर्देश का पालन करेंगे।