UP: कानपुर में जीका वायरस कहर तेज, 14 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

Mohit
Updated:

कानपूर: उत्तर प्रदेश के कानपूर (Kanpur) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक साथ 14 जीका वायरस (Zika Virus) के मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, इन मरीजों में एक गर्भवती महिला भी है. इसी के साथ जीका वायरस के शहर में कुल 25 मरीज हो गए हैं. दूसरी ओर एक साथ इतने मामले सामने आने के बाद पुरे शहर में हड़कमप मच गया है.

ये भी पढ़ें – कोरोना के मामलों में फिर हुई बढ़ोतरी, 24 घंटे में दर्ज हुए 11 हजार नए केस

मामले को देखते हुए डीएम ने सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कानपूर में जिक वायरस का आखर काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. इससे पहले 1 नवंबर को यहां 6 केस मिलने से हाहाकार मच गया था. इन 6 मरीजों में चार महिलाऐं मौजूद थी.