48 घंटे तक बदला रहेगा मौसम, बादल छाने के साथ होगी भारी बारिश, 3 संभागों और 40 जिलों में आंधी-बिजली गिरने की चेतावनी

आज कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया हैं।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

UP Weather : मौसम का मिजाज बदल गया है। साइक्लोनिक सरकुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई संभागों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही बीच से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी गई है।

मौसम विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी। पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। नोएडा, बरेली, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ और बलिया जैसे जिलों में भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की सम्भावना हैं।

गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। दिन और रात के तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके साथ ही रविवार से तापमान में फिर से इजाफा देखा जाएगा।

इसके अलावा तापमान बढ़ने से गर्मी का असर शुरू होगा। आज कौशांबी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है और आकाशीय बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया हैं।

इसके अलावा गाजीपुर, सुल्तानपुर एवं लखीमपुर खीरी, बलिया, गोंडा, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ तथा मऊ में गरज चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया हैं।

बता दे की उत्तर प्रदेश के मौसम में रह रहकर बदलाव देखने को मिल रहे हैं, पाकिस्तान के आसपास एक रेखा के रूप में बनी द्रोणिका पंजाब के हवा के ऊपरी भाग पर चक्रवात के साथ मिल रही है। दूसरा दक्षिणी पाकिस्तान और से लगे दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात मौजूद है। जिसके कारण 2 दिन तक प्रदेश में बारिश का असर रहेगा। तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।