UP Weather : प्रदेश में एक बार फिर से मौसम की चाल बदल गई है। रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जा रही है। मौसम विभाग द्वारा आज प्रदेश के कई हिस्सों में माध्यम से तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया था। 20 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है।
किसानों को बड़ा झटका

बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की है। यह बारिश ऐसे समय में हो रही है, जब खेत में गेहूं की फसल कटाई का काम चल रहा है। ऐसे में किसानों को बड़ा झटका लगा है। मौसम विभाग के अनुसार 12 से 14 अप्रैल के बीच पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई।
उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव
14 15 16 17 अप्रैल को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं 17 अप्रैल को भी कहीं-कहीं बारिश के साथ हल्के बिजली गिरने के बीच बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देश भर में बने मौसम सिस्टम के कारण उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है।
कुल 14.02 मिली मीटर बारिश रिकार्ड
बीते 24 घंटे के भीतर कुल 14.02 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई है। जिसके साथ ही दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है। दिन का तापमान 4.2 डिग्री कम हो गया है। वही मौसम विभाग द्वारा शनिवार और रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। किसानों को आग्रह किया गया है की फसल कटाई को सुरक्षित स्थानों पर ले जाए।
शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से गिर गए। 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। अप्रैल में दिन का यह सबसे कम तापमान रिकार्ड किया गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अप्रैल में हीट वेव की संभावना से इनकार किया गया है। 45 से 55 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। जिससे मौसम में ठंडक बनी रहेगी।
हालांकि 16 के बाद एक बार फिर से भीषण गर्मी और हीट वेव का प्रकोप देखने को मिलेगा। इससे पहले लखनऊ सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिली है। इसके अलावा 30 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों कोअपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। वज्रपात के साथ आंधी क भी अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ के अलावा बाराबंकी सीतापुर गोंडा अमेठी बहराइच लखीमपुर खीरी प्रतापगढ़ और कौशांबी में भी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही पूर्वी तराई के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है।