UP Board Paper Leak : यूपी के कई जिलों में लीक हुआ English का पेपर, Exam निरस्त

नई दिल्ली : यूपी (UP Board) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां 24 जिलों में अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। ये पेपर 12 वीं बोर्ड का है। दरअसल, आज दोपहर 2 बजे यहां परीक्षा होनी थी लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। 24 जिलों में होने वाली परीक्षा निरस्त कर दी गई है। ऐसे में आज यहां अंग्रेजी का पेपर नहीं होगा।

जिलों के नाम –

UP Board Paper Leak : यूपी के कई जिलों में लीक हुआ English का पेपर, Exam निरस्त

इन जिलों के नाम है आगरा, एटा, बागपत, बदायूं, सीतापुर, कानपुर देहात, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, गोंडा, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, शामली, शाहजहांपुर, उन्नाव, जालौन, महोबा, अंबेडकरनगर और गोरखपुर। जानकारी के मुताबिक, आजमगढ़ के डीआईओएस प्रवीण कुमार उपाध्याय का कहना है कि एक ही कोड का प्रश्न पत्र होने की वजह से परीक्षा रद्द हुई है। परीक्षा की अगली तिथि बहुत जल्द जारी होगी।

UP Board Paper Leak : यूपी के कई जिलों में लीक हुआ English का पेपर, Exam निरस्त

Must Read : Neha Malik ने पैंट की बटन खोल करवाया ऐसा फोटोशूट, ट्रोलर्स बोले – ‘क्या ज़रूरी थी?’