मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी खतरा अब लगातार कम होता नजर आ रहा है। इसको देखते हुए अब धीरे धीरे करके कई जिलों को अनलॉक करना शुरू कर दिया है। दरअसल, प्रदेश के 50 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 1 प्रतिशत से भी कम है। ऐसे में अनलॉक की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इंदौर के साथ साथ पूरा मध्यप्रदेश भी अनलॉक हो गया है।
मध्य प्रदेश के सभी शहरों में इंदौर सबसे आखिरी में अनलाक हुआ है। वहीं भोपाल और ग्वालियर में भी गुरुवार 10 जून से पूरा बाजार खुलने लगा है। बता दे, जबलपुर में भी एक जून से अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। दरअसल, मध्य प्रदेश के जिलों में अभी रविवार को लॉकडाउन जारी रखा गया है। अलग अलग जिलों की आपदा प्रबंधन समिति ने कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अनलाक के लिए नियम जारी किए हैं, इनमें कुछ गाइडलाइन समान हैं।
ये चीजें हुई अनलॉक –
शापिंग माल, सिनेमा घर, प्ले जोन, फूड जोन और ऐसे स्थान जहां भीड़ हो सकती है वो अभी बंद रहेंगे। कालेज, स्कूल और कोचिंग के केवल दफ्तर ही खुल सकेंगे अभी यहां विद्यार्थियों को आने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके साथ ही विवाह कार्यक्रम में तय गाइडलाइन के अनुसार ही मेहमानों को बुलाने की अनुमति दी गई है। वहीँ इंदौर में केवल 20 अतिथियों को ही आमंत्रित किया जा सकेगा।
इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट खुलेंगे, लेकिन वहां बैठकर खाना प्रतिबंधित किया गया है। यहां से टेकअवे की सुविधा या घर पहुंच सेवा उपलब्ध रहेगी। साथ ही इंदौर में देर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। इसी तरह बाकी शहरों में भी रात के समय कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। पहले शनिवार को भी लॉकडाउन रखा गया था, लेकिन अब इसमें शिथिलता देते हुए केवल रविवार के दिन लाकडाउन रखा गया है। इस दौरान सभी व्यावासयिक गतिविधियां बंद रहेगी।