Ujjain News : नागदा का सिविल अस्पताल साढ़े 7 करोड़ में बनेगा बीमा अस्पताल, कलेक्टर ने दिए निर्देश

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 1, 2021

उज्जैन( Ujjain News) – राज्य शासन द्वारा नागदा सिविल अस्पताल के निर्माण के लिये साढ़े 7 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं। उक्त सिविल अस्पताल का कार्य तुरन्त प्रारम्भ करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने वर्तमान सिविल अस्पताल को बीमा अस्पताल में शिफ्ट करने के लिये कहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने टीएल बैठक में एसडीएम नागदा को वर्तमान अस्पताल भवन को खाली कर डिसमेंटल करवाने को कहा है, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो सके। बैठक में अपर कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, अपर कलेक्टर  अंकिता धाकरे, जिले के सभी एसडीएम व विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने बैठक में कोरोना वेक्सीनेशन कार्य की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि हर हाल में शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन का कार्य किया जाना है। इसके लिये उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे करने व वेक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों की सूची बनाने के लिये कहा है।

कलेक्टर ने कहा है कि टीकाकरण महाअभियान का इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है। अब प्रतिदिन वेक्सीनेशन का कार्य इस तरह से किया जाये, जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हो सके। कलेक्टर ने टीकाकरण सत्र ऐसे क्षेत्रों में आयोजित करने के लिये कहा है जहां टार्गेट पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने इसी के साथ उज्जैन नगरीय क्षेत्र में वेक्सीनेशन के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये आईईसी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर वेक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों की सूची बनाने को कहा है। बैठक में बताया गया कि टीकाकरण के पात्र लोगों में से जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न तहसीलों में 90 से 94 प्रतिशत तक वेक्सीनेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। कलेक्टर ने उज्जैन नगरीय क्षेत्र में विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने बैठक में समय-सीमा के पत्रों के निराकरण की समीक्षा की तथा सीएम हेल्पलाइन में पेंडिंग शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये हैं।