Ujjain Corona : निजी अस्पतालों में फीवर क्लीनिक करें चालू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 6, 2022

उज्जैन : कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बुधवार 5 जनवरी को बृहस्पति भवन में निजी अस्पतालों के संचालकों की बैठक लेकर चिकित्सकों को निर्देश दिये हैं कि कोरोना केसेस आने से हमें गंभीरता से अपने-अपने अस्पतालों की सम्पूर्ण तैयारियां रखी जाये। छह जनवरी से निजी अस्पतालों में फीवर क्लिनिक अनिवार्य रूप से चालू कर लिये जायें। कलेक्टर ने कहा है कि वे कभी भी किसी भी निजी अस्पताल में निरीक्षण के लिये पहुंचेंगे।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निजी अस्पतालों के संचालकों को निर्देश दिये हैं कि वे अनिवार्य रूप से अपने-अपने अस्पताल में कम से कम 10 प्रतिशत बेड की व्यवस्था की जाना सुनिश्चित करें। कोविड की संभावित तीसरी लहर के परिदृश्य में निजी अस्पतालों के संचालक पूर्व में जारी दरें निर्धारित की गई थी, वही दरें लागू रहेगी। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कोविड के रोगियों का उपचार प्रदाय किये जाने हेतु निजी चिकित्सालय के सामान्य, एचडीयू, आईसीयू तथा आईसीयू विथ वेंटिलेशन के लिये पूर्व की दरें ही निर्धारित रहेगी।

Ujjain Corona : निजी अस्पतालों में फीवर क्लीनिक करें चालू

समस्त निजी अस्पताल के संचालक शासन की गाईड लाइन का अनिवार्य रूप से पालन करना भी सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में शीघ्र ही आवश्यक दंप्रसं की धारा-144 के अन्तर्गत आदेश जारी किये जायेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि कोविड के मरीजों को दक्ष चिकित्सकों व स्टाफ के माध्यम से आवश्यक नैदानिक एवं उपचारात्मक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री संतोष टैगोर, सीएमएचओ डॉ.संजय शर्मा सहित निजी अस्पतालों के संचालक, चिकित्सकगण उपस्थित थे।