दुर्ग में दर्दनाक हादसा, बस खदान में गिरने से 6 की मौत, कई घायल, बचाव कार्य जारी

Deepak Meena
Published:

Accident In Chhattisgarh : मंगलवार रात को दुर्ग जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। कुम्हारी से भिलाई लौट रही एक बस केडिया डिस्टलरी के 40 कर्मचारियों को लेकर मुरुम खदान में गिर गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हैं।

एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस के अनुसार, बस लौटने के दौरान एक मुरुम खदान में 50 फीट नीचे गिरी है। खदान से निकाले गए घायलों का तत्काल वहीं पर उपचार शुरू कर दिया गया है। कुछ लोग बस के नीचे दबे हैं। खबर लिखे जाने तक बचाव दल ने कुछ लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया है।